यूएई में मोदी को परोसी गई गुजराती थाली, शेफ संजीव कपूर ने बनाया डिनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अबू धाबी में आयोजित डिनर को जाने-माने शेफ संजीव कपूर ने तैयार किया था। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के प्रबंध निदेशक हामिद बिन जायेद अल नाह्यान की ओर से डिनर का आयोजन करवाया गया था।
अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अबू धाबी में आयोजित डिनर को जाने-माने शेफ संजीव कपूर ने तैयार किया था। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के प्रबंध निदेशक हामिद बिन जायेद अल नाह्यान की ओर से डिनर का आयोजन करवाया गया था।
मोदी दो दिनों के दौरे पर रविवार को यूएई पहुंचे हैं। मोदी को डिनर में खास गुजराती थाली परोसी गई थी। भारतीय पीएम ने डिनर के दौरान निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। संजीव कपूर ने इस बारे में अपने ट्वविटर अकाउंट पर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज रात मुझे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में डिनर तैयार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट की, जिसमें पीएम मोदी और अन्य लोग डिनर टेबल पर बैठे हैं और खुदद वह भी नजर आ रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके बताया था- हाई लेवल डिनर के दौरान निवेश के अवसरों पर चर्चा की गई। उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री के सम्मान में आयोजित डिनर में स्पेशल शाकाहारी खाने के लिए स्टार शेफ संजीव कपूर यूएई पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।