Move to Jagran APP

फ्रांस के बाहर भी बिकेगा शार्ली अब्दो का अगला अंक

आतंकी हमले के बाद अगले हफ्ते बाजार में आने वाला शार्ली अब्दो का विशेष अंक फ्रांस के बाहर भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम आतंकी हमले में अपने प्रमुख पत्रकारों को खोने वाली पत्रिका के प्रति विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाया जा रहा

By Kamal VermaEdited By: Published: Sat, 10 Jan 2015 07:36 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jan 2015 08:11 PM (IST)

पेरिस। आतंकी हमले के बाद अगले हफ्ते बाजार में आने वाला शार्ली अब्दो का विशेष अंक फ्रांस के बाहर भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम आतंकी हमले में अपने प्रमुख पत्रकारों को खोने वाली पत्रिका के प्रति विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाया जा रहा है।

जब आतंकियों की कैद से छूट कर भागे बंधक

पत्रिका के शेष कर्मचारियों ने बुधवार को पत्रिका का विशेष अंक निकालने की तैयारी की है। उनका कहना है कि इस अंक की 10 लाख प्रतियां छापी जाएंगी। अब तक पत्रिका की प्राय: 60,000 प्रतियां छापी जाती रही हैं। शार्ली अब्दो का वितरण संभालने वाली फ्रांसीसी कंपनी एमएलपी ने अगले अंक के वितरण के लिए फ्रांस के बाहर कई अन्य प्रेस वितरण समूहों से गठजोड़ किया है।

दूसरी ओर पत्रिका के समर्थन में ट्विटर पर चले स्लोगन को 60 लाख से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। इससे पहले फ्रांस से जुड़े किसी मसले पर किसी शब्द को इतनी बड़ी संख्या में रीट्वीट नहीं किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.