Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडोनेशिया में मंत्री ने भी किया मिस व‌र्ल्ड प्रतियोगिता का विरोध

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Aug 2013 10:24 PM (IST)

    जकार्ता। मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में अगले महीने होने वाली मिस व‌र्ल्ड प्रतियोगिता का भारी विरोध हो रहा है। इसके विरोध में अब यहां के एक मंत्री भी ...और पढ़ें

    Hero Image

    जकार्ता। मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में अगले महीने होने वाली मिस व‌र्ल्ड प्रतियोगिता का भारी विरोध हो रहा है। इसके विरोध में अब यहां के एक मंत्री भी आ गए हैं।

    प्रतियोगिता शुरू होने के एक सप्ताह पहले यहां के धार्मिक मामलों के मंत्री सूर्यधर्म अली ने इसे रद करने की मांग की है। एक बयान में अली ने कहा कि आयोजकों को देश की शीर्ष इस्लामी उलेमाओं की संस्था की सलाह का पालन करना चाहिए। जिसमें बिकनी राउंड नहीं कराने पर आयोजकों के राजी हो जाने के बावजूद प्रतियोगिता को निरस्त करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया उलेमा काउंसिल इसका घोर विरोध कर रही है क्योंकि यह इस्लाम के खिलाफ है। अली सरकार के पहले नुमाइंदे हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता का विरोध किया है। उनके इस बयान से मिस व‌र्ल्ड के आयोजकों की मुसीबत और बढ़ सकती है। इस बीच मंत्री के बयान से हतोत्साहित नहीं होने वाले स्थानीय आयोजकों ने कहा कि यह मंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। प्रतियोगिता अवश्य आयोजित होगी। प्रतियोगिता आगामी आठ सितंबर से बाली में शुरू होगी जबकि 28 सितंबर को राजधानी जकार्ता में फाइनल राउंड होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर