कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया छठी बार पद पर काबिज
कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया को लगभग 78 फीसदी मतों के साथ छठी बार देश का राष्ट्रपति चुना गया है।
याओउंडे [कैमरून]। कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया को लगभग 78 फीसदी मतों के साथ छठी बार देश का राष्ट्रपति चुना गया है।
पिछले 29 साल से सत्ता पर काबिज बिया [78] की तुलना में विपक्षी नेता जॉन फ्रू को सिर्फ 11 फीसदी मत मिले। कैमरून के सुप्रीम कोर्ट ने बिया के चुनाव की घोषणा की।
फ्रू की पार्टी के एक प्रवक्ता ने परिणामों को खारिज करते हुए इसे चुनौती देने की प्रतिबद्धता जताई है। बिया की कैमरून पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी के महासचिव ने परिणामों का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए। उन्होंने कहा, यह जनता की पसंद है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।