Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएन के पूर्व महासचिव पर रिश्तेदारों के रिश्वत मामले की गाज

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 04:48 PM (IST)

    वियतनाम में भवन परिसर की बिक्री में अधिकारी को 800 डॉलर (54,635 रुपये) रिश्वत देने के प्रयास का आरोप है।

    सियोल, रायटर। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून के लिए उनके दो रिश्तेदारों के खिलाफ रिश्वत मामला गाज साबित हो रहा है। पूर्व महासचिव के छोटे भाई और भतीजे पर अमेरिका की मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में मामला दायर किया गया है। दोनों पर वियतनाम में भवन परिसर की बिक्री में अधिकारी को 800 डॉलर (54,635 रुपये) रिश्वत देने के प्रयास का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महासचिव के प्रवक्ता ली डो-वून ने कहा कि इस खबर से पूर्व महासचिव बान को आश्चर्य हुआ है। उन्हें यह जानकारी मीडिया से मिली है। वह मामले के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

    बान ने इसी सप्ताह अपने देश दक्षिण कोरिया लौटने की योजना बनाई है। वह गुरुवार को दक्षिण कोरिया पहुंच सकते हैं। अनुमान है कि स्वदेश वापसी के बाद वह राष्ट्रपति चुनाव में उतर सकते हैं। अभी तक उन्होंने प्रत्याशी बनने की घोषणा नहीं की है, लेकिन वापसी से पहले ही सियोल में उनके समर्थकों ने भूमिका तैयार कर ली है।

    मौजूदा राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई के खिलाफ भ्रष्टाचार घोटाला मामले को लेकर दक्षिण कोरियाई संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित हो चुका है। अभी संविधान अदालत में महाभियोग पर सुनवाई चल रही है। अदालत से महाभियोग सही ठहराए जाने पर राष्ट्रपति चुनाव कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः रूस और चीन कभी नहीं कर सकते अमेरिका का मुकाबला : बराक ओबामा

    यह भी पढ़ेंः जालसाजी मामले में 250000 डॉलर देंगे भारतीय मूल के डॉक्टर