Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के सरकारी ऑफिस में आत्मघाती हमला, 22 लोगों की मौत

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2015 05:57 PM (IST)

    पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के सरकारी दफ्तर पर आतंकी हमले में 22 लोग मारे गए हैं। मोटरसाइकिल सवार तालिबान के आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 40 लोगों के घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई गई है।

    पेशावर।पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के सरकारी दफ्तर पर आतंकी हमले में 22 लोग मारे गए हैं। मोटरसाइकिल सवार तालिबान के आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 40 लोगों के घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के कार्यालय के बाहर हुआ। खैबर पख्तूनख्वा के मरदान कस्बे में स्थित इस कार्यालय से सरकारी पहचान पत्र जारी किए जाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमले के समय कार्यालय में भीड़भाड़ थी। पुलिस के उप महानिरीक्षक सईद वजीर ने इस बात की पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती हमला था।

    मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते के मुताबिक धमाके में आठ से 10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान का हाथ बताया जा रहा है। पिछले साल वाघा सीमा पर हुए बम विस्फोट में भी इसी समूह का हाथ था।

    comedy show banner