बोको हराम ने तीन गांवों में किया हमला, 50 से अधिक मरे
बोको हराम आतंकियों ने नाइजीरिया के तीन गांवों पर हमला कर 50 से अधिक ग्रामीणों की हत्या कर दी। ये हमले मंगलवार देर रात किए गए। जिन तीन गांवों पर हमले हुए, उनमें से एक उस चिबोक शहर से कुछ दूरी पर स्थित है, जहां से करीब 300 स्कूली छात्राओं को अगवा कर लिया गया था। मंगलवार को ही जोस शहर के एक बाजार में हुए दो विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 162 पहुंच गई है।
लागोस। बोको हराम आतंकियों ने नाइजीरिया के तीन गांवों पर हमला कर 50 से अधिक ग्रामीणों की हत्या कर दी। ये हमले मंगलवार देर रात किए गए। जिन तीन गांवों पर हमले हुए, उनमें से एक उस चिबोक शहर से कुछ दूरी पर स्थित है, जहां से करीब 300 स्कूली छात्राओं को अगवा कर लिया गया था। मंगलवार को ही जोस शहर के एक बाजार में हुए दो विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 162 पहुंच गई है।
नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के संयोजक मुहम्मद अब्दुलसलाम ने बताया कि जोस के अस्पतालों का दौरा करने के बाद मृतकों के आंकड़ों का मिलान किया गया। राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने विस्फोटों की निंदा की है। उन्होंने इसे मानव की स्वतंत्रता पर दुखद हमला बताते हुए इसमें शामिल लोगों को क्रूर और दुष्ट बताया है। पुलिस आयुक्त क्रिस ओेलाकपे ने बताया कि पहला हमलावर बस में आया और उसने बस को बाजार के मध्य स्थित व्यावसायिक क्षेत्र में खड़ा कर दिया। पहले विस्फोट से 100 मीटर की दूरी पर एक अन्य बस में दूसरा विस्फोट हुआ। ओलाकपे ने इसे आतंकी घटना बताया है। लेकिन इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है, इस बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।