Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन से रवाना हुए विमान यात्रियों के शव

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Jul 2014 07:52 PM (IST)

    हादसे का शिकार हुए मलेशियाई विमान के यात्रियों के शवों को लेकर दो सैन्य विमान बुधवार को पूर्वी यूक्रेन से रवाना हुए।

    Hero Image

    खारकीव (यूक्रेन)। हादसे का शिकार हुए मलेशियाई विमान के यात्रियों के शवों को लेकर दो सैन्य विमान बुधवार को पूर्वी यूक्रेन से रवाना हुए। इससे इस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि उन्हें अभी शवों की पहचान का इंतजार करना पड़ेगा। उन्हें अभी इस बात का जवाब पाने के लिए भी इंतजार करना पड़ेगा कि इस हादसे के पीछे किसका हाथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीदरलैंड्स की सरकार ने शवों के देश पहुंचने को देखते हुए एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। गुरुवार को हादसे का शिकार हुए मलेशियाई विमान में सवार सभी 298 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इनमें से अधिकांश नीदरलैंड्स के नागरिक थे। नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया कि दो सैन्य परिवहन विमान इनधोवेन वायु सैनिक अड्डे के लिए रवाना हुए। विमानों के इस अड्डे पर पहुंचने पर नीदरलैंड्स के नरेश विलियम-अलेक्जेंडेर, महारानी मैक्सिमा, प्रधानमंत्री मार्क रुटे और मारे गए लोगों के सैकड़ों परिजन वहां मौजूद रहेंगे।

    विमान का ब्लैक बॉक्स पहुंचा ब्रिटेन

    पूर्वी यूक्रेन में हादसे का शिकार हुए मलेशियाई विमान (फ्लाइट एमएच 17) के दो ब्लैक बॉक्स ब्रिटेन पहुंच गए हैं। जांचकर्ता अब इनकी जांच करेंगे। द एयर एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्रांच (एएआइबी) का कहना है कि फ्लाइट एमएच 17 के ब्लैक बॉक्स हैंपशायर स्थित उसके मुख्यालय को सौंप दिए गए हैं। एएआइबी 24 घंटे के भीतर जांच में पता लगाए गए तथ्यों के बारे में नीदरलैंड्स के अधिकारियों को जानकारी देगा ताकि वहां के विशेषज्ञों को विमान के बारे में अंतिम क्षणों की और अधिक सूचना मिल सके।

    अलगाववादियों से कोई डील नहीं

    मलेशिया की ओर से बुधवार को कहा गया है कि उसके देश के दुर्घटनाग्रस्त विमान (फ्लाइट एमएच 17) के ब्लैक बॉक्स और शवों को सौंपने के बदले में रूस समर्थक अलगाववादियों को कुछ नहीं दिया गया है। मलेशिया के उप प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासीन ने कहा कि रूसी अलगाववादियों के नेता अलेक्जेंडर बारोदाई के साथ हुए समझौते में कोई 'डील' नहीं हुई है।

    पढ़े : एड्स दवाओं के मसीहा वैज्ञानिक लांग भी थे एमएच 17 में