Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अल्जाइमर का पता लगाएगा ब्लड टेस्ट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Jul 2014 02:57 PM (IST)

    शोधकर्ताओं ने रक्त में पाए जाने वाले दस ऐसे प्रोटीनों का पता लगाया है जो अल्जाइमर बीमारी के शुरुआती चरण का अनुमान लगाने में मदद कर सकते हैं। चिकित्सकीय परीक्षणों में इसके नतीजे

    लंदन। शोधकर्ताओं ने रक्त में पाए जाने वाले दस ऐसे प्रोटीनों का पता लगाया है जो अल्जाइमर बीमारी के शुरुआती चरण का अनुमान लगाने में मदद कर सकते हैं। चिकित्सकीय परीक्षणों में इसके नतीजे 87 प्रतिशत तक सटीक साबित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंस कॉलेज के शोधकर्ताओं ने एक हजार से अधिक मरीजों का विश्लेषण किया। मौजूदा समय में अल्जाइमर के उपचार की कोई प्रभावी दवा उपलब्ध नहीं हैं। नई दवाओं के चिकित्सकीय परीक्षण असफल रहे हैं, क्योंकि दवाएं इस बीमारी पर देरी से असर करती हैं। अब ब्लड टेस्ट से स्मृति लोप की इस बीमारी का शुरुआती चरणों में ही पता लगाया जा सकेगा। शोधकर्ताओं ने अल्जाइमर के 1,148 मरीजों के ब्लड टेस्ट के जरिये बीमारी से जुड़े 26 प्रोटीनों का विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि 26 में से 16 प्रोटीन मस्तिष्क के सिकुड़ने की प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार थे। इनमें से दस प्रोटीनों का संयोजन अल्जाइमर बीमारी के शुरुआती चरणों के संकेत दे देता है।

    पढ़ें: .तो लौट आएगी अल्जाइमर्स के मरीजों की याददाश्त

    पढ़ें: रक्त दान करना सभी के लिए जरूरी