Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो अपने ही बिगाड़ देंगे रिपब्लिकन पार्टी का खेल

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 03:21 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिद्वंद्वियों और उनका विरोध कर रहे रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए बुरी खबर।

    Hero Image

    वाशिंगटन। अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिद्वंद्वियों और उनका विरोध कर रहे रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए बुरी खबर। ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार ट्रंप को उम्मीदवारी से वंचित करना रिपब्लिकन पार्टी को भारी पड़ सकता है। इस स्थिति में उनके समर्थक एक तिहाई रिपब्लिकन मतदाता नवंबर के चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वेक्षणों की माने तो ट्रंप के बजाय किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाने पर डेमोक्रेट उम्मीदवार के लिए लगातार तीसरी बार व्हाइट हाउस पहुंचने की राह आसान हो जाएगी। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के चुनावी विशेषज्ञ डोनाल्ड ग्रीन के अनुसार नजदीकी मुकाबले की स्थिति में यह रिपब्लिकन के लिए खौफनाक हो सकता है।

    ये सर्वेक्षण रायटर/इप्सोसिस और गैलप की ओर से कराए गए हैं। रायटर/इप्सोसिस ने 30 मार्च से आठ अप्रैल के बीच ट्रंप का समर्थन करने वाले 468 पंजीकृत रिपब्लिकन मतदाताओं से रायशुमारी की।

    इनसे दो सवाल पूछे गए। पहला, सर्वाधिक डेलीगेट होने के बावजूद यदि ट्रंप पार्टी उम्मीदवार नहीं बन पाए तो आप मतदान के दिन क्या करेंगे? दूसरा, रिपब्लिकन पार्टी से आपके रिश्ते पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? 66 फीसद समर्थकों ने कहा कि वे उसे वोट देंगे जिसे पार्टी उम्मीदवार बनाएगी।

    शेष लोगों ने दूसरे दल के उम्मीदवार को वोट देने की बात कही। इनमें से 16 फीसद ऐसे थे जिन्होंने कहा कि वे पार्टी ही छोड़ देंगे। वहीं, गैलप के सर्वे के अनुसार ट्रंप के 38 फीसद समर्थकों ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट देने की बात कही है।

    नॉर्थ कैरोलिना के रहने वाले 66 साल के चक थॉम्पसन जैसे आजीवन रिपब्लिकन समर्थक तो इस सूरत में पार्टी से नाता ही तोड़ लेंगे। थॉम्पसन ने बताया कि लोग ट्रंप को चाहते हैं और पार्टी को भी यह सच्चाई कुबूल करनी होगी।

    गौरतलब है कि जुलाई में क्लीवलैंड में रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन होना है। इससे पहले ट्रंप को 1237 डेलीगेट का समर्थन हासिल करना होगा। पार्टी ने संकेत दिए हैं कि ऐसा नहीं होने पर किसी तीसरे व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा।

    हालांकि ट्रंप इस स्थिति में दंगा भड़कने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं। फिलहाल उनके अलावा सीनेटर टेड क्रूज और जॉन कैशिच भी रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदार हैं।

    उम्मीदवारी का गणित

    • डोनाल्ड ट्रंप - 743
    • टेड क्रूज - 520
    • जॉन कैशिच - 143
    • आवश्यक डेलीगेट - 1237
    • शेष बचे डेलीगेट - 879