सेंट्रल पेरिस :स्टॉक एक्सचेंज के पास 6 मंजिला इमारत में हुआ धमाका
पेरिस एक बार फिर धमाके से दहल उठा है। ताजा धमाका सेंट्रल पेरिस के एक अपार्टमेंट में बताया जा रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद वहां के पूरे इलाके को आनन-फानन में खाली करा दिया गया है।
पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस एक बार फिर धमाके से दहल उठा है। धमाका सेंट्रल पेरिस के एक छह मंजिला अपार्टमेंट में हुआ। इस घटना के सामने आने के बाद वहां के पूरे इलाके को आनन-फानन में खाली करा दिया गया है।
इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर सेंट्रल पेरिस में हुए धमाके की खबर छाई हुई है। एक फोटो जारी किया गया है जिसमें एक अपार्टमेंट से आग की लपटें निकलते हुए साफ देखा जा सकता है।
कहां पर हुआ ब्लास्ट
समाचार एजेंसी फ्रांस इंफो के मुताबिक घमाके का मुख्य कारण गैस का ब्लास्ट माना जा रहा है। जिस जगह पर ये धमाका हुए है ये मोन्टपारनास्से इलाके के नजदीक हुआ है। ये फ्रांस की राजधानी का छठा प्रशासनिक जिला माना जाता है जो फेर्रांडी कॉलेज के पास है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
एक स्थानीय महिला प्रत्यक्षदर्शी जेन्ना बिनिओन ने कहा- मैने ऐसे महसूस किया कि दीवार हिल रही है और जोरदार आवाज भी सुनी। जिसके बाद कई सारे लोग अपने घर से निकलकर बाहर गलियों में आ गए।
ये भी पढ़ें- फ्रांस नहीं जाना चाहता है पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड
बताया जा रहा है कि यह धमाका एक रिहायशी इलाके में हुआ है और इसके बाद वहां रहने वालों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस धमाके के कारणों की जांच करने में लगी है। पुलिस का कहना है कि ये धमाका गैस लीक की वजह से हुआ है। इसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर है।जिस इमारत में धमाका हुआ है वो पेरिस स्टॉक एक्सचेंज और एजेंसी फ्रांस प्रेस के करीब बनी हुई है।
लोगों में इस ब्लास्ट के बाद डर का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल 13 नवंबर को पेरिस के बाटाक्लां और वहां के नेशनल स्टेडियम में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। जिसमें करीब 130 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से भी ज्यादा घायल हुए थे। उस वक्त पेरिस में किए गए इस हमले की जिम्मेदारी खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।