Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पाक से संबंध काफी अहम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Oct 2013 04:39 PM (IST)

    वाशिंगटन। ह्वाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्र और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अमेरिका के पाकिस्तान के साथ संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। हालांकि अमेरिका ने इन रिश्तों की जटिलता को भी स्वीकार किया है। राष्ट्रपति भवन के मीडिया प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा, राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ होने वाली मुला

    Hero Image

    वाशिंगटन। ह्वाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्र और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अमेरिका के पाकिस्तान के साथ संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। हालांकि अमेरिका ने इन रिश्तों की जटिलता को भी स्वीकार किया है।

    राष्ट्रपति भवन के मीडिया प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा, राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं। दोनों देशों के संबंध हालांकि काफी जटिल हैं, लेकिन बात जब राष्ट्रीय सुरक्षा की होती है, तो यह रिश्ता काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।' शरीफ रविवार को यहां पहुंचे हैं और बुधवार तक ओबामा प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। कार्ने ने कहा, प्रधानमंत्री शरीफ की यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : नवाज शरीफ ने छेड़ा कश्मीर राग, अमेरिका ने किया खारिज

    इस बीच पाकिस्तान के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत करते हुए अमेरिका ने इस्लामाबाद को आर्थिक व सुरक्षा सहायता के रूप में 1.6 अरब डॉलर [करीब 98 अरब रुपये] देने के अपने फैसले को सही ठहराया है। दोनों देशों के बीच वर्ष 2011-2012 के दौरान संबंधों में तनाव आ जाने के कारण सहायता की प्रक्रिया धीमी पड़ गई थी। उस समय सिर्फ असैन्य सहायता जारी रखी गई थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर