Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असद ने पश्चिमी देशों को ललकारा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2013 12:41 AM (IST)

    सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपनी सेना द्वारा रासायनिक हथियारों के प्रयोग किए जाने के आरोप को खारिज कर दिया है। साथ ही अमेरिका को चेतावनी दी कि उसके द्वारा सीरिया में किया गया सैन्य हस्तक्षेप विफल रहेगा। गौरतलब है कि अमेरिका-ब्रिटेन ने रविवार को कहा था कि यदि सीरिया में रासायनिक हमले के सुबूत मिले तो इसकी गंभीर प्रतिक्रिया होगी।

    मास्को। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपनी सेना द्वारा रासायनिक हथियारों के प्रयोग किए जाने के आरोप को खारिज कर दिया है। साथ ही अमेरिका को चेतावनी दी कि उसके द्वारा सीरिया में किया गया सैन्य हस्तक्षेप विफल रहेगा। गौरतलब है कि अमेरिका-ब्रिटेन ने रविवार को कहा था कि यदि सीरिया में रासायनिक हमले के सुबूत मिले तो इसकी गंभीर प्रतिक्रिया होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूसी अखबार इजवेस्तिया को दिए साक्षात्कार में असद ने कहा कि पश्चिमी देशों का यह दावा कि उनकी सरकार ने रासायनिक हथियार का प्रयोग किया है, 'कॉमन सेंस' का अपमान है।

    सैन्य हस्तक्षेप पर मतभेद : सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग पर उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच भी मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सर्वसम्मति बने बिना भी सीरिया के खिलाफ प्रतिक्रिया दी जा सकती है।

    वहीं, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी दी है कि यदि सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'लावरोव ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा सीरिया में विदेशी फौज भेजने संबंधी जो बयान दिए जा रहे हैं, उसे लेकर रूस बहुत चिंतित है।' इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरियाई संकट को लेकर अपने फ्रांसीसी समकक्ष फ्रांसुआ ओलांद से बात की है।

    तुर्की के विदेश मंत्री अहमत दावुतोगलु ने कहा है कि यदि सीरिया के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद सर्वसम्मति पर नहीं पहुंचता है तो भी वह सीरिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल होगा। फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस का कहना है कि सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन सभी विकल्प खुले हुए हैं। हालांकि उनका मानना है कि सीरिया के खिलाफ कार्रवाई में संयुक्त राष्ट्र की उपेक्षा करना कठिन होगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर