Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का अच्छा दोस्त बनना चाहता है बांग्लादेश

    By Edited By:
    Updated: Sun, 21 Sep 2014 08:51 PM (IST)

    बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली ने यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ तीसरे परामर्श आयोग की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि उनकी सरकार विशेष आíथक क्षेत्र बनाने के लिए देश में भारतीय कंपनियों को जमीन देगी।

    नई दिल्ली। बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली ने यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ तीसरे परामर्श आयोग की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि उनकी सरकार विशेष आíथक क्षेत्र बनाने के लिए देश में भारतीय कंपनियों को जमीन देगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत का अच्छा दोस्त बनना चाहता है। अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक का उल्लेख करते हुए मीडिया से कहा कि मोदी ने जिस तरीके से बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान और उनकी पुत्री एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रति योगदान की प्रशंसा की उससे वे अभिभूत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जब मैंने बंगबंधु की हत्या के बाद बांग्लादेश के इतिहास और शेख हसीना की वापसी का उल्लेख किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगबंधु ने देश का निर्माण किया और उनकी पुत्री शेख हसीना ने उसे संजोया। यह पूछे जाने पर कि बांग्लादेश की जेल में बंद उल्फा नेता अनूप चेतिया को भारत कब प्रत्यर्पित किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यह जल्दी होगा।

    पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा का जवाभारी क्षेत्र आतंकियों का महफूज ठिकाना

    पढ़ें: रोडमैप बनाएंगे भारत-चीन

    comedy show banner