आस्ट्रेलियाई पीएम एबॉट ने किया बदलाव का वादा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने जा रहे टोनी एबॉट ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि जो परिवर्तन देश की जनता चाहती है उसी के अनुरूप नई संसद काम करे। वह सोमवार को कैनबरा पहुंचे और नई गठबंधन सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की। शनिवार को हुए चुनाव में एबॉट के लिबरल नेशनल गठबंधन ने 150 सदस्यीय
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने जा रहे टोनी एबॉट ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि जो परिवर्तन देश की जनता चाहती है उसी के अनुरूप नई संसद काम करे। वह सोमवार को कैनबरा पहुंचे और नई गठबंधन सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की।
शनिवार को हुए चुनाव में एबॉट के लिबरल नेशनल गठबंधन ने 150 सदस्यीय हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (निचली सदन) में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेबर पार्टी के छह वर्षो के शासनकाल को समाप्त कर दिया।
55 वर्षीय एबॉट ने कहा कि जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया और उन्हें यह बदलाव मिलेगा। इसके प्रति मैं दृढ़ संकल्प हूं और यह सुनिश्चित करूंगा कि संसद उनके अनुसार काम करे। साथ ही उन्होंने छोटी पार्टियों और निर्दलियों को आगाह करते हुए कहा कि मेरे विचार से सभी को जनादेश पाने वाली सरकार का सम्मान करने की जरूरत है और उस जनादेश को लागू करने के लिए संसद को सरकार के साथ काम करना चाहिए। कंजरवेटिव नेता ने बताया कि संसद की कार्यवाही अगले महीने से शुरू हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के 28वें प्रधानमंत्री के रूप में एबॉट और उनकी कैबिनेट के अगले सप्ताह शपथ लेने की संभावना है। वह निवर्तमान प्रधानमंत्री केविन रड का स्थान लेंगे। शनिवार को हुए आम चुनाव में भारतीय मूल के कई उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया, लेकिन उनमें से कोई भी जीत नहीं सका। ---------------------
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।