Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुड़वां बहनों ने एक जैसा दिखने के लिए खर्च किए 2.50 लाख डॉलर

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 06:01 PM (IST)

    लूसी और एन्‍ना डीसिन्‍क्‍वी अपनी जिंदगी का हर पहलू साझा करती हैं। दोनों का एक ही व्‍बॉयफ्रेंड है। वे एक साथ एक बेड पर सोती हैं और एक जैसा बराबर मात्रा में भोजन करती हैं। और तो और इन जुड़वां बहनों ने एक जैसा दिखने के लिए 2.50 लाख डॉलर प्‍लास्टिक

    पर्थ। लूसी और एन्ना डीसिन्क्वी अपनी जिंदगी का हर पहलू साझा करती हैं। दोनों का एक ही व्बॉयफ्रेंड है। वे एक साथ एक बेड पर सोती हैं और एक जैसा बराबर मात्रा में भोजन करती हैं।

    और तो और इन जुड़वां बहनों ने एक जैसा दिखने के लिए 2.50 लाख डॉलर प्लास्टिक सर्जरी पर खर्च कर दिए।उन्होंने एक जैसे लिप्स, आईब्रो, आईलैशेज और ब्रेस्ट इंप्लांट्स कराए हैं। ये बहनों कभी भी एक दूसरे से कुछ मीटर से अधिक दूर नहीं रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मुंबई : ड्राइवर पिता के जुड़वां बेटों ने पाई IIT-JEE में एकसाथ सफलता

    पश्िचमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली दोनों बहनें एक मिनट के अंतर पर पैदा हुई थीं। जापान के एक टीवी प्रैंक शो के प्रोड्यूसर ने उन्हें यू-ट्यूब पर देखकर उन्हें लोगों के साथ ट्रिक्स करने के लिए शो पर बुलाया।

    लोगों को तो छोडि़ए कंप्यूटर भी उन्हें देखकर अंतर नहीं कर पाया। ऐसे में उन्हें वर्ल्डस मोस्ट आइडेंटिकल ट्विन्स का खिताब दिया गया है।

    दोनों बहनों ने चैनल सेवन्स सनराइज को बताया कि जापान में यह साबित हो चुका है कि हम दुनिया के सबसे फेमस आईडेंटिकल ट्विन्स हैं। यह हमारे लिए सबसे अच्छी टैग लाइन है। उन्होंने बताया कि रोजाना हमारे बीच बहसबाजी भी होती है, लेकिन यह सामान्य है और हम इससे उबर जाते हैं।

    हम दोनों एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे को कभी खोना नहीं चाहते हैं। लूसी ने बताया कि मां हमेशा हम दोनों को पहचान लेती थीं, लेकिन पापा ल्यूगी पूछते कि तुम कौन हो लूसी या एन्ना।

    उन्होंने बताया कि उनका एक व्बॉयफ्रेंड है और यह उनके रिश्ते के बारे में सबसे अच्छी बात है। इससे पहले उनके अलग-अलग प्रेमी थे, लेकिन उसका अनुभव अच्छा नहीं रहा।

    [साभार: नई दुनिया]

    comedy show banner
    comedy show banner