Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी कई बार आतंकी हमलों से दहल चुका है फ्रांस

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sat, 14 Nov 2015 09:08 AM (IST)

    फ्रांस की राजधानी पेरिस में शनिवार तड़के हुए आतंकी हमले में करीब 158 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले भी इसी साल फ्रांस में कई आतंकी हमले हो चुके हैं।

    Hero Image

    पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में शनिवार तड़के हुए आतंकी हमले में करीब 158 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले भी इसी साल फ्रांस में कई आतंकी हमले हो चुके हैं।

    साल 2015 की शुरुआत में ही पेरिस को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। 7 जनवरी, 2015 को पेरिस में एक व्यंग्य पत्रिका के दफ्तर में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ नकाबपोश पत्रिका के दफ्तर में घुस कर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे थे। हमले में चार मुख्य कार्टूनिस्ट व प्रधान संपादक की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद 3 फरवरी, 2015 को नाइस में एक यहूदी सामुदायिक केंद्र की रखवाली करते हुए तीन सैनिकों पर हमला हुआ था, लेकिन इस हमले में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं थी। 19 अप्रैल को एक अल्जीरियाई यहूदी ने दो चर्चों पर हमले किए गए थे। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी।

    26 जून, 2015 को फिर से पूर्वी फ्रांस की एक गैस फैक्ट्री में दिनदहाड़े एक संदिग्ध इस्लामी हमलावर ने एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी थी, जबकि दो अन्य लोगों को विस्फोटक उपकरणों से घायल कर दिया था।

    करीब दो महीने बाद 21 अगस्त, 2015 को भारी हथियारों से लैस एक आतंकी ने एम्सटर्डम से पेरिस जा रही एक हाई स्पीड ट्रेन में फायरिंग की थी, जिससे चार लोग घायल हो गए थे। हमलावर के पास से एक क्लाशनिकोव, एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, गोला-बारूद व अन्य सामग्री बरामद की गई थी।

    पढ़ेंः पेरिस में आतंकी हमले, 158 लोगों की मौत