हज से लौट रहे मालदीव के राष्ट्रपति पर हमला, पत्नी जख्मी
मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर सोमवार को अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया है। अब्दुल्ला यामीन हमले में बाल-बाल बच गए हैं। वे अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा से लौट रहे थे।
माले। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर सोमवार को अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया है। अब्दुल्ला यामीन हमले में बाल-बाल बच गए हैं। वे अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा से लौट रहे थे।
हमले में यामीन की पत्नी फातमा इब्राहिम को चोटें आईं हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यामीन के अंगरक्षकों को भी चोट आई है।
सूत्रों के मुताबिक यामीन सऊदी अरब से हज करने के बाद एक आइलैंड के एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद वह एक स्पीडबोट से राजधानी माले आ रहे थे।
इसी दौरान उनकी बोट में ब्लास्ट हुआ और कांच के टुकड़े दूर-दूर जाकर गिरे। पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। मालदीव सरकार ने इस मामले पर अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।