Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियो का हमला, अब तक 60 की मौत

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2016 10:44 PM (IST)

    सीरिया में पिछले तीन दिनों से सरकारी सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच बमबारी में करीब 60 लोगों की मौत हो गई जबकि 120 लोग घायल बतााए जा रहे हैं।

    Hero Image

    दमिश्क(रायटर्स)। सीरिया में विद्रहियों और सरकार के बीच हुई ताजा बमबारी में करीब 60 लोगों की जान चली गई जबकि 120 लोग घायल हो गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमेन रायट्स के मुताबिक, सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में पिछले तीन दिनों के भीतर विद्रहियों और सरकारी सुरक्षालबों के बीच हुई हिंसा अभी भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर के मुताबिक, शुक्रवार से ही सरकार सुरक्षाबलों और विद्रोहियों की तरफ से किए जा रहे हवाई हमले के चलते मरनेवालों में सात बच्चे और 10 महिलाएं शामिल हैं। हाल के हफ्तों में सीरिया के अंदर लड़ाई और तेज हो गई है। इसके साथ ही, फरवरी के अंत में आंशिक तौर पर लागू किए गए युद्धविराम भी खत्म हो चुका है। पिछले हफ्ते, मुख्य विपक्षी जेनेवा में औपचारिक वार्ता से बाहर चला गया था।

    ये भी पढ़ें- ड्रोन हमले में मारा गया ISIS से जुड़ा भारतीय सरगना शमी अर्मर

    शुक्रवार को अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाली कई जगहों पर सरकार लड़कू विमानों से हमले किए गए। इस हवाई हमले में करीब 45 लोग मारे गए। इसके जवाब में विद्रोहियों ने भी जवाबी हमले करते हुए देसी रॉकेट दागे। जिसमें सरकार के कब्जे वाले पश्चिमी क्षेत्र के करीब 15 लोग मारे गए। सीरिया के जमीनी हालात पर नजर रखनेवाले ब्रिटिश पर्यवेक्षक का कहना है कि सोमवार को शहर शांत था लेकिन सरकार के नियंत्रण वाले इलाके में विद्रोहियों की तरफ से गोले दागे गए।

    वहां की सामाचार एजेंसी “साना” के मुताबिक, शनिवार को सीरिया के विदेश मंत्रालय की तरफ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक पत्र भेजकर आबादी वाले इलाके अलेप्पो में की घटना को आतंकी हमला करार दिया है।

    उधर, संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के विदेश दूत स्टफन डे मिस्तुरा ने कहा विपक्षियो की तरफ से किए गए वॉकआउट के बावजूद शांति वार्ता करने को कहा है। साथ ही उन्होंने लड़ाई छोड़ने को कहा है जिसकी वजह से अब तक करीब ढाई लाख लोग मारे जा चुके हैं।