Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरिक्ष में एक साल रहे कैली ने कहा- चीन और भारत में स्तब्ध करने वाला प्रदूषण

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 10:12 PM (IST)

    कैली ने अंतरिक्ष में करीब एक साल बिताया है, जो किसी भी यात्री की सबसे लंबी अंतरिक्ष यात्रा है।

    वाशिंगटन, प्रेट्र । चीन और भारत में वायु प्रदूषण का स्तर स्तब्ध करने वाला है। यह बात अंतरिक्ष में एक साल व्यतीत करने की उपलब्धि हासिल करने वाले अमेरिकी यात्री स्कॉट केली ने कही है। वह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केली ने कहा कि चीन और भारत में हर समय प्रदूषण की स्थिति रहती है। सन 2015 की गर्मी के मौसम में जब वह अंतरिक्ष में थे, उस अनुभव को साझा करते हुए केली ने बताया- एक दिन उन्होंने चीन का पूर्वी भाग साफ देखा लेकिन उसके बाद वह पूरे साल मुझे कभी नहीं दिखाई दिया।

    यह स्थिति चीन पर छाए धुंए की वजह से थी। इस दौरान उन्होंने सुना कि चीन में कोयले पर आधारित कई उद्योग बंद कराए गए, कार्यालय बंद रखे गए, कारों का आवागमन रोका गया। इसके बावजूद उन्हें चीन का आकाश साफ नहीं दिखा। भारत का आकाश भी केली को काफी धुंधला दिखाई दिया। इस दौरान ओबामा ने केली को अमेरिका का हीरो बताया। उन्होंने अंतरिक्ष में करीब एक साल बिताया है, जो किसी भी यात्री की सबसे लंबी अंतरिक्ष यात्रा है। ओबामा ने मंगल ग्रह पर पहुंचने को देश का अगला लक्ष्य बताया।

    पढ़ें- अप्रैल 2017 से देश में केवल बीएस-4 वाहनों का ही होगा पंजीकरणः EPCA