अगले दो सालों में कमजोर होगी आसियान देशों की अर्थव्यवस्था: मूडीज
मूडीज के मुताबिक इंडोनेशिया और फिलिपिंस में स्वावलंबन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की वजह से उनकी अर्थव्यवस्था औरों के मुकाबले ज्यादा तेजी से आगे बढ ...और पढ़ें

हांगकांग। अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारक एजैंसी मूडीज ने अगले दो सालों तक आसियान देशों की अर्थव्यवस्था मिलीजुली रहने की उम्मीद जताई है। मूडीज के मुताबिक इंडोनेशिया और फिलिपिंस में स्वावलंबन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की वजह से उनकी अर्थव्यवस्था औरों के मुकाबले ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगी।
मूडीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक राहुल घोष ने मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आसियान संगठन में शामिल तीन देश सिंगापुर, मलेशिया और थाइलैंड जिनकी अर्थव्यवस्था इंडोनेशिया और फिलिपिंस की अर्थव्यवस्था के मुकाबले कमजोर होगी।
पढ़ें- मूडीज ने इस साल भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।