Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका में जेटली ने कहा, भारत में कहीं नहीं है असहिष्णुता का माहौल

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2016 02:52 AM (IST)

    अमेरिका दौरे पर गए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा भारत में कहीं भी असहिष्णुता का माहौल नहीं है। इस मुद्दे को नेता बेवजह उठाए हुए हैं।

    वाशिंगटन: भारत जैसे बड़े देश में कभी इक्का-दुक्का भेदभाव वाली घटनाएं हो जाएं या कोई नेता गैर जिम्मेदारी वाला बयान दे दे, अन्यथा देश में असहिष्णुता जैसी कोई बात नहीं है। यह बात अमेरिका के दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों से बातचीत में कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    जेटली ने कहा कि कुछ घटनाएं डराने वाली हैं लेकिन ये इतने बड़े देश में न के बराबर होती हैं। लेकिन जो भी घटनाएं होती हैं-वे निंदनीय हैं। इसी प्रकार से बयानबाजी भी होती है, जिसमें सत्ता और विपक्ष, दोनों के ही नेता शामिल होते हैं।

    लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जमीन पर असहिष्णुता जैसी कोई बात है। कई मामलों में असहिष्णुता का मामला मीडिया के द्वारा जान-बूझकर बनाया हुआ भी होता है। यह बात जांच में सामने आई है। किसी न्यूज चैनल ने अगर चार लोगों को बैठाकर उस पर गर्मागर्म बहस करा दी, तो मामला सनसनीखेज हो उठता है। प्रतियोगिता में दूसरे चैनल भी वही कार्य करते हैं, नतीजतन मामूली सी बात भी एक सशक्त मुद्दा बन जाती है। ऐसे में बहस में शामिल चंद लोगों से पूरे देश के माहौल की कल्पना करना ठीक नहीं है।


    वित्त मंत्री जेटली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के साथ बैठकों के सिलसिले में एक सप्ताह की अमेरिका यात्रा पर हैं। इस दौरान वह अमेरिकी अधिकारियों के साथ भी अर्थ व्यवस्था पर महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे। साथ ही चीन, लक्जमबर्ग और बांग्लादेश के अधिकारियों से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।