Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस का झंडा लगे सैन्य वाहन पूर्वी यूक्रेन में घुसे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Apr 2014 08:47 PM (IST)

    सैनिकों को ले जाने वाले छह बख्तरबंद वाहन बुधवार को पूर्वी यूक्रेन केस्लाविआंस्कशहर में प्रवेश कर गए। इन पर रूस का राष्ट्रीय ध्वज और रूस समर्थक अलगाववादियों का बैनर लगा हुआ है।

    स्लाविआंस्क [यूक्रेन]। सैनिकों को ले जाने वाले छह बख्तरबंद वाहन बुधवार को पूर्वी यूक्रेन केस्लाविआंस्कशहर में प्रवेश कर गए। इन पर रूस का राष्ट्रीय ध्वज और रूस समर्थक अलगाववादियों का बैनर लगा हुआ है।

    प्रत्येक वाहन पर कई सशस्त्र लोग बैठे हुए थे। ये वाहन शहर के सिटी हॉल के बाहर आकर रुक गए। सिटी हॉल पर पिछले कई दिनों से अलगाववादियों का कब्जा है। एक वाहन पर दानेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक का प्रतीक चिन्ह लगा हुआ है, जिसकी घोषणा अगगाववादियों के एक समूह द्वारा पिछले सप्ताह की गई थी। कीव में अधिकारी इस घोषणा को यूक्रेन से अलग होने और रूस के साथ शामिल होने के पहले चरण के रूप में देख रहे हैं। वाहन के ऊपर बैठे लोग कलाशनिकोव रायफल, ग्रेनेड लांचर, चाकू और पिस्टलें लिए हुए थे। शहर में यूक्रेन की सेना की मौजूदगी के कोई संकेत नहीं मिल रहे थे। जबकि यूक्रेन के अधिकारियों की ओर से मंगलवार को घोषणा की गई थी कि क्रमातो‌र्स्क में सैन्य कार्रवाई के बाद सेना समर्थित आतंकरोधी अभियान का स्लाविआंस्क तक विस्तार किया जा रहा है। सेना को ले जाने वाले वाहनों के मूल स्थान के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के भविष्य को लेकर जेनेवा में गुरुवार को होने वाली बातचीत से पहले देश के सरकारी बल और रूस समर्थक अलगाववादियों ने पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ने का प्रयास किया। सरकारी बलों ने क्रमातो‌र्स्क में सात बख्तरबंद वाहन भेजे हैं। इन पर यूक्रेन का ध्वज लगा हुआ है। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गृह युद्ध के खतरे की चेतावनी दी है।