Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका में एक और विनाशकारी तूफान की आहट, इमरजेंसी घोषित

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 01:19 PM (IST)

    अमेरिका में एक और विनाशकारी तूफान की आहट सुनाई दे रही है। इरमा के तेजी से उत्तर-पूर्वी द्वीप की ओर बढ़ने का अलर्ट जारी हुआ है।

    अमेरिका में एक और विनाशकारी तूफान की आहट, इमरजेंसी घोषित

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में एक और विनाशकारी तूफान की आहट सुनाई दे रही है। इरमा के तेजी से उत्तर-पूर्वी द्वीप की ओर बढ़ने का अलर्ट जारी हुआ है। अधिकारियों ने इरमा के मंगलवार को यहां पहुंचने की आशंका को देखते हुए विमान सेवाओं को रद करने और स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। लोगों से अपने घरों के भीतर रहने की अपील की गई है। अभी इरमा की वजह से 175 मील प्रति घंटे (280 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। प्यूर्तो रिको, यूएस वर्जिन आइलैंड्स और पूरे फ्लोरिडा में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने बताया कि सोमवार रात इरमा की निरंतर चलने वाली अधिकतम हवाएं 220 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही थीं। लीवार्ड द्वीप से 660 किलोमीटर पूर्व में इसका केंद्र है और यह 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यूर्तो रिको, यूएस वर्जिन आइलैंड्स और पूरे फ्लोरिडा में इमरजेंसी घोषित

     अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तूफान के कारण 25 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन और भीषण बाढ़ आ सकती है। इससे 7 मीटर तक ऊपर उठने वाली लहरें पैदा हो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही तूफानी चक्रवात हार्वे ने टेक्सास प्रांत के कई हिस्सों को झकझोर दिया था। इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे।

    य‍ह भी पढें: दूतावास पर अमेरिकी कब्जे को कोर्ट में चुनौती देगा रूस