Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक मैसेंजर के जरिये वोटर लिस्ट में नाम डलवा सकेंगे अमेरिकी

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 09:29 PM (IST)

    एड काउंसिल के उपाध्यक्ष जू बुई के अनुसार यह पूर्णतया निष्पक्ष है। यह आपको यह नहीं बताता कि किसे वोट दें।

    न्यूयॉर्क, आइएएनएस । अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में जिन नागरिकों का नाम बतौर वोटर पंजीकृत नहीं है, वे अब फेसबुक मैसेंजर के जरिये अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।

    प्रौद्योगिकी वेबसाइट 'माशबल' के मुताबिक, अमेरिका स्थित गैर लाभकारी संस्था एड काउंसिल ने 'गोवोटबोट' सेवा लांच की है। यह एक स्वचालित टूल है। इसे फेसबुक मैसेंजर के जरिये प्रयोग किया जाता है। इससे मतदाता अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वे चुनाव संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। 'गोवोटबोट' से न सिर्फ काम आसान होगा, बल्कि यह कुछ मजेदार भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एड काउंसिल के उपाध्यक्ष जू बुई के अनुसार, 'यह पूर्णतया निष्पक्ष है। यह आपको यह नहीं बताता कि किसे वोट दें।' अब सवाल यह है कि इसका इस्तेमाल कैसे करें, तो सबसे पहले उपयोगकर्ता को एक परिचयात्मक अभिवादन करना होता है। इसके बाद वह आपके समक्ष विकल्पों की एक सूची तैयार करेगा। इसमें मतगणना केंद्र के स्थान की खोज आदि शामिल हैं। मतदाता अपनी जरूरत अनुसार विकल्प चुनकर इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

    पढ़ें- वोटर बनने के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, फेसबुक में होगी यह सुविधा

    comedy show banner
    comedy show banner