Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी कई बार धमाकों का दर्द झेल चुका है अमेरिका

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Apr 2013 02:21 PM (IST)

    बोस्टन में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर अमेरिका को हिलाकर रख दिया है। इसको

    वाशिंगटन। बोस्टन में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर अमेरिका को हिलाकर रख दिया है। इसको 9/11 के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। ऐसा नहीं है कि अमेरिका पर एक-दो बड़े हमले ही हुए हैं, बल्कि यहां दशकों से दहशतगर्दी होती आ रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही हमलों के बारे में विस्तृत जानकारी :-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अप्रैल 2013: बोस्टन मैराथन के दौरान हुए सिलसिलेवार तीन बम धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों में 17 की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है।

    11 सितंबर, 2001 : अमेरिका के इतिहास में यह सबसे बड़ा और भयानक आतंकी हमला था। आतंकी गुट अल कायदा के आतंकियों ने पूरी योजना बनाकर दो यात्री विमानों का अपहरण कर उन्हें न्यूयॉर्क के व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों से टकरा दिया। तीसरा विमान विमान पेंटागन से टकराया था और अगवा किया गया चौथा विमान पेंसिलवेनिया में गिर गया था। हमले में तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

    27 जुलाई 1996 : अटलांटा के सेंटेलियल ओलंपिक पार्क पर बमों से हमला किया गया था। इसमें दो लोग मारे गए थे और सौ ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह हमला समलैंगिक विरोधी ऐरिक रुडोल्फ ने किया था।

    19 अप्रैल 1995 : ओकलाहोमा शहर के अल्फ्रेड पी मुर्राह फेडरल बिल्डिंग पर हमला हुआ था जिसमें 186 लोग मारे गए थे और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 9/11 से पहले तक यह अमेरिका का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता था। इसमें टिमोथी मैकवे शामिल था जो कि एक अमेरिकी मीलिशिया आंदोलन का समर्थक था और खाड़ी युद्ध तक अमेरिका से लड़ भी चुका था। उसने विस्फोटकों से भरे ट्रक को बिल्डिंग के बाहर उड़ा दिया था। जून 1997 में उसे मौत की सजा मिली थी और 11 जून, 2001 को उसे फांसी दे दी गई।

    9 अक्टूबर, 1995: मियामी से लॉस एंजिल्स जाने वाली ट्रेन को एरिजोना के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना की जिम्मेदारी लेने वालों ने खुद को 'संस ऑफ गेस्टापो' बताया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हो गए थे।

    26 फरवरी, 1993: न्यूयॉर्क के व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर के अंडरग्राउंड गैराज में एक वैन में विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में छह लोग मारे गए थे और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस मामले में चार आतंकियों को 240 वर्ष तक जेल में रहने की सजा दी गई थी। बाद में, इस हमले का दोष मिस्त्र के एक अंधे मुस्लिम मौलवी उमर आब्देल रहमान पर डाला गया था जिसे अमेरिकी कोर्ट ने 1996 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

    16 मई, 1981: न्यूयॉर्क के जेकेएफ हवाई अड्डे पर पैन अमेरिका के टर्मिनल में पुरुषों के कमरे में विस्फोट हुआ था जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी

    प्यूरिटो रिको के एक संगठन ले थी।

    29 दिसंबर, 1975: न्यूयॉर्क के ला गुआर्डिया हवाई अड्डे पर एक लॉकर में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 75 अन्य घायल हो गए थे।

    24 जनवरी 1975: न्यूयॉर्क के एक टैवर्न में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी और विस्फोट के लिए प्यूरिटी रिकॉन नेशनलिस्ट ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया गया था जिसने 1947 और 1977 के बीच 49 हमले किए थे।

    24 अगस्त 1970: आतंकियों के एक हमले में यूनिवर्सिटी ऑफ विसकॉसिन, मैडिसन के एक शोधार्थी की मौत हो गई थी।

    16 सितंबर 1920: न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट इलाके में एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर