Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने सनकी तानाशाह किम पर लगाया प्रतिबंध, मानवाधिकारों के हनन का आरोप

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2016 08:55 AM (IST)

    अमेरिका ने मानवाधिकारों के हनन को लेकर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के अलावा दस लोगों पर प्रतिबंध लगाया है।

    वाशिंगटन, (एएफपी)। अमेरिका ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को मानवाधिकारों के हनन के मामलों में जिम्मेदार ठहराया है। इसको लेकर अमेरिका ने किम का नाम प्रतिबंधों की काली सूची में डाल दिया। किम के अलावा अमेरिका ने दस अन्य शीर्ष अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक प्रतिबंधों की सूची में शामिल लोगों की संपत्ति को सील कर दिया जाएगा साथ ही कोई भी अमेरिकी उनके साथ कोई कारोबार भी नहीं कर सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका का आरोप है कि ये लोग देश में राजनीतिक कैदी शिविरों में राजनीतिक कैदियों को प्रताड़ित करने और हत्याओं समेत गंभीर मानवाधिकारों के हनन में शामिल रहे हैं। किम पर प्रतिबंध लगाते हुए अमेरिका ने कहा कि उत्तर कोरिया 'दुनिया के सर्वाधिक दमनकारी देशों में शामिल है।'

    यमन: अदन एयरपोर्ट के पास दो बम धमाके, 10 लोगों की मौत

    आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के कार्यवाहक राजस्व उप मंत्री एडम जुबिन ने कहा, 'किम जोंग उन के शासनकाल में उत्तर कोरिया ने अपने लाखों लोगों को यातनाएं दी हैं, जिनमें हत्याएं, जबरन श्रम और प्रताड़ना भी शामिल है।' उन्होंने कहा कि किम देश के गृह सुरक्षा तथा लोक सुरक्षा मामलों के प्रमुख की अपनी भूमिका में मानवाधिकारों के हनन के लिए जिम्मेदार हैं।

    अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, 'उत्तर कोरिया के गृह सुरक्षा मंत्रालय ने राजनीतिक कैदी शिविरों में 80 हजार से लेकर 120,000 कैदियों को रखा, उन्हें मौत की सजा दी, यौन प्रताड़ना दी, भूखे मारा और उनसे गुलामों की तरह काम करवाया जाना आम बात रही है।'

    बता दें अमेरिकी प्रशासन ने पहली बार मानवाधिकारों में सीधे तौर पर शामिल रहे अन्य शीर्ष नेताओं की पहचान की है, जिनमें लोक सुरक्षा मंत्री चोई पू इल, इसी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी री सोंग छुल तथा गृह सुरक्षा मंत्रालय के साथ जुड़े ब्यूरो निदेशक कांग सोंग का नाम शामिल हैं।

    बगदाद में आत्मघाती हमले के बाद इराक के गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा

    comedy show banner
    comedy show banner