Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर चाइना की नस्लभेदी टिप्पणी, कहा-भारतीय इलाकों में जाने से बचें

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 10:09 AM (IST)

    भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने इसे अपमानजनक करार देते हुए कंपनी से माफी की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में चीन के ब्रिटिश राजदूत को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है।

    लंदन(प्रेट्र)। विमान कंपनी एयर चाइना अजीबोगरीब सलाह देने को लेकर विवादों में घिर गई है। उसने यात्रियों को ब्रिटिश राजधानी लंदन के उन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है जहां ज्यादातर भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत रहते हैं।

    सीएनबीसी के अनुसार विमानन कंपनी ने अपनी पत्रिका 'विंग्स ऑफ चाइना' में यह सलाह दी है। भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने इसे अपमानजनक करार देते हुए कंपनी से माफी की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में चीन के ब्रिटिश राजदूत को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। यह सलाह लंदन के पाकिस्तानी मूल के मेयर सादिक खान के लिए भी झटका है। वे इन दिनों भारतीयों, पाकिस्तानियों के मोहल्लों के पास के प्रसिद्ध खान-पान की जगहों को लोकप्रिय बनाने का अभियान चला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः भारत और US के बीच हुए समझौते से तिलमिला उठा हाफिज सईद, दिया ये बयान

    सीएनबीसी के अनुसार विंग्स ऑफ चाइना का एक तिहाई हिस्सा लंदन के पर्यटक स्थलों और ऑक्सफोर्ड जैसे प्रसिद्ध शहरों को समर्पित है। इसका मुख्य लेख ब्रिटेन में मिलने वाले अलग-अलग तरह के हैट पर केंद्रित है। इसके बाद एक हिस्से में वहां की जीवनशैली, सांस्कृतिक गतिविधियों और परिवहन व्यवस्था का जिक्र करते हुए विमानन कंपनी ने अपनी ओर से कुछ सुझाव दिए हैं। इसमें कहा गया है कि सामान्यतौर पर लंदन सुरक्षित जगह है। हालांकि ऐसे इलाकों में जाते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है जहां बहुतायत आबादी भारतीयों, पाकिस्तानियों या अश्वेतों की है।

    ऐसे इलाकों में यात्रियों को रात में अकेले जाने से बचना चाहिए। साथ ही महिलाओं को इन जगहों की यात्रा करते वक्त अपने साथ किसी पुरूष को रखने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि नस्ल के आधार पर भेदभाव को लेकर ब्रिटेन में चीनी कंपनियां पहले भी विवादों में रही हैं। मई में एक विज्ञापन में अश्वेत व्यक्ति को गलत तरीके से पेश करने के बाद चीन की एक कंपनी को माफी भी मांगनी पड़ी थी।

    पढ़ेंः राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ओबामा के फैसलों को रद्द करेंगे डोनाल्ड ट्रंप