Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर भड़का जापान, कहा ये कार्रवायी बर्दाश्त से बाहर

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 08:05 PM (IST)

    नॉर्थ कोरिया की तरफ से परीक्षण किये गए बैलिस्टिक मिसाइल पर जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

    प्योंगयोंग, रायटर। नॉर्थ कोरिया ने जापान के समुद्र में दो बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिका के मुताबिक, इनमें से एक मिसाइल कुछ ही दूर जाने के बाद हवा में विस्फोट हो गया। नॉर्थ कोरिया के इस कदम की उसके पड़ोसी साउथ कोरिया के साथ ही जापान और वाशिंगटन ने कड़ी निंदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय समय के अनुसार, सुबह करीब सात बजकर पचास मिनट पर इसे छोड़ा गया। साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि पहला बैलिस्टिक मिसाइल करीब एक हजार किलोमीटर (620 माइल्स) की दूरी तय करने के बाद जापान के अधिकार वाले समुद्री क्षेत्र में गिरा। यूएस के स्ट्रैटजिक कमांड के मुताबिक, एक और मिसाइल को छोड़ा गया था लेकिन वह असफल रहा।

    उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी 'भारी कीमत चुकाने' की चेतावनी

    साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इसे नॉर्थ कोरिया की तरफ से अपने पड़ोसी देशों पर सीधा हमला करने की मंशा से और साउथ कोरिया के कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे बंदरगाह, हवाई क्षेत्र को इसके जद में लेने की बात कही।

    जापान के रक्षामंत्री जनरल नकतानी ने कहा कि मध्यम दूरी की ये मिसाइल उत्तरी तट से करीब 205 किलोमीटर दूर गिरी। तो वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अपमाजनक कदम है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

    उ. कोरिया ने फिर दिखाई दादागिरी, तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण

    गौरतलब है कि हाल नॉर्थ कोरिया की तरफ से हाल में किए गए ये सारे मिसाइल परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का खुलेआम उल्लंघन है। ऐसा माना जा रहा है कि साउथ कोरिया में लगाए गए अमेरिकी मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली (थाड) के जवाब में नॉर्थ कोरिया इस तरह का लगातार प्रदर्शन कर रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner