हिंदुओं के अपहरण मामले पर पाक मंत्री चिंतित
पाकिस्तान के एक प्रातीय मंत्री ने कहा है कि देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रात में जबरन धर्म परिवर्तन और अपहरण की बढ़ती घटनाओं की वजह से अल्पसंख्यक ...और पढ़ें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक प्रांतीय मंत्री ने कहा है कि देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में जबरन धर्म परिवर्तन और अपहरण की बढ़ती घटनाओं की वजह से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के मन में 'असुरक्षा की गहरी भावना' भर गई है।
मानवाधिकार और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बसंत लाल गुलशन ने कहा कि हिंदू समुदाय की कुल चार लड़कियों और तीन लड़कों को पिछले साल जबरन धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बना दिया गया। इस वर्ष कम से कम 25 हिंदूओं का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि पिछले साल 55 मामले आए थे और हम इस साल बहुत तेजी से देख रहे हैं। गौरतलब है कि औषधि विक्रेता राजेश कुमार का क्वेटा में बोलान मेडिकल कालेज परिसर से डेढ़ महीने पहले अपहरण कर लिया गया था। वह अब कहा हैं, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
गुलशन ने बताया कि हिंदू परिवार अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की बढ़ती घटनाओं की वजह से प्रांत की राजधानी क्वेटा छोड़कर जा रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।