Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मूल के सभी पांच सदस्यों को अमेरिकी संसदीय समिति में जगह

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 05:51 AM (IST)

    प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए रो खन्ना बजट समिति, प्रमिला जयपाल न्यायिक समिति और राजा कृष्णमूर्ति शिक्षा एवं कार्यबल समिति के सदस्य होंगे।

    भारतीय मूल के सभी पांच सदस्यों को अमेरिकी संसदीय समिति में जगह

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी कांग्रेस चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रचने वाले भारतीय मूल के सभी पांच सदस्यों को महत्वपूर्ण संसदीय समितियों में जगह दी गई है। प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए रो खन्ना बजट समिति, प्रमिला जयपाल न्यायिक समिति और राजा कृष्णमूर्ति शिक्षा एवं कार्यबल समिति के सदस्य होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार तीसरी बार प्रतिनिधि सभा में पहुंचे एमी बेरा को फिर से विदेश मामलों की समिति में जगह दी गई है। वे सदन की विज्ञान, अंतरिक्ष एवं तकनीकी मामलों की समिति में भी होंगे। बेरा कांग्रेस की भारतीय कॉकस के सह अध्यक्ष भी हैं।

    सीनेट के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतवंशी कमला हैरिस चार समितियों की सदस्य बनाई गई हैं। ये समितियां ऐसे वक्त में जब कई अमेरिकी अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं मैं आक्रामक रूप से इन समितियों के माध्यम से उनके परिवार और देश के आदर्शो के लिए लडूंगी।

    शपथ ग्रहण में प्रमिला नहीं

    सिएटल से सांसद चुनी गई प्रमिला जयपाल नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी। ट्रंप के बयानों और फैसलों के मद्देनजर उन्होंने यह फैसला किया है। अब तक करीब दो दर्जन सांसद शपथ ग्रहण के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं। प्रमिला ने संसद के संयुक्त सत्र में ट्रंप के निर्वाचन का भी विरोध किया था।

    पढ़ेंः भारत को NSG सदस्यता ओबामा का फेयरवेल गिफ्ट नहीं हो सकता है: चीन