अफगानिस्तान में तालिबान का हमला नाकाम, 32 आतंकियों की मौत
अफगान सेना ने तालिबानी आतंकियों के हमले को नाकाम कर दिया है। इस हमले में 32 आतंकी मारे गए है।
काबुल, (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों का हमला नाकाम करते हुए सेना ने 32 को मौत के घाट उतार दिया है। तालिबानी आतंकी जोजजान के फैजाबाज जिले पर कब्जे की कोशिश में थे।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ‘तालिबानी आतंकियों ने शनिवार को फैजाबाद में हमला किया था। जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। तालिबानी आतंकी अपने 32 साथियों की लाशों को छोड़कर भाग गए।‘
अधिकारियों ने बताया कि दो दिन तक चली इस लड़ाई में 60 आतंकी घायल भी हुए हैं। इस लड़ाई में पड़ोली जिले के पुलिस प्रमुख की भी मौत हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।