Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इराक में आत्मघाती बम धमाका, 32 की मौत

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 12:59 PM (IST)

    इराक की राजधानी बगदाद में एक आत्मघाती बम धमाके में 32 लोगों की मौत हो गई और 108 लोग घायल हो गए। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यह हमला शहर के दो जिलों में दो कार बम धमाके के साथ हुआ। इसमें से एक बम निकट के सदर जिले

    बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में एक आत्मघाती बम धमाके में 32 लोगों की मौत हो गई और 108 लोग घायल हो गए। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

    आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यह हमला शहर के दो जिलों में दो कार बम धमाके के साथ हुआ। इसमें से एक बम निकट के सदर जिले और दूसरा उर जिले में एक बाजार के निकट हुआ। विस्फोट में वर्जिन मैरी चर्च क्षेत्र शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इराक में जारी खूनी संघर्ष, आतंकवाद और हिंसा में कम से कम 1,737 इराकी मारे जा चुके हैं और 1,978 अन्य घायल हुए हैं।

    इराक में हमले में 60 कैदियों की मौत

    इराकी ईसाइयों को फ्रांस शरण देने के लिए तैयार