जज छुट्टी पर, फिर टली मुंबई हमले की सुनवाई
इस्लामाबाद। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित मुंबई हमले में शामिल सात पाकिस्तानी नागरिकों के मुकदमे की सुनवाई एक बार फिर 2
इस्लामाबाद। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित मुंबई हमले में शामिल सात पाकिस्तानी नागरिकों के मुकदमे की सुनवाई एक बार फिर 29 जून तक के लिए टाल दी गई। मामले की सुनवाई कर रहे नए न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत यह मामला रावलपिंडी की आतंक रोधी अदालत ने इस्लामाबाद की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश कौसर अब्बास जैदी के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकी। इसके अलावा सरकार ने अभी तक नए प्रमुख अभियोजक की भी नियुक्ति नहीं की है। गत तीन मई को इस्लामाबाद में संघीय जांच एजेंसी के वकील चौधरी जुल्फिकार अली की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।