Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में हुए बम धमाके में अमेरिकी विभाग के दो कर्मचारियों की मौत

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2016 03:04 PM (IST)

    पाकिस्तान के पेशावर में एंटी नार्कोटिक्स मिशन में लगे पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिका अधिकारियों की मंगलवार को धमाके में मौत हो गई। अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण घटना बताया है।

    पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में एंटी नार्कोटिक्स मिशन में लगे पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिका अधिकारियों की मंगलवार को धमाके में मौत हो गई।

    बताया जा रहा है कि धमाके के लिए आईडी को मोहमंद एजेंसी के तरफ सड़क के किनारे रखा गया था। जिसमें धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि इस हमले में नार्कोटिक्स विभाग के दो लोग फैसल खान और उनका ड्राइवर आबिद शाह की मौत हो गई जबकि चार और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण घटना बताया है। वाशिंगटन में अमेरिका के गृह सचिव जॉन कैरी ने हमले की खबर को स्वीकार करते हुए कहा कि अमेरिका इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।
    बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के आतंकी संगठन जामातुल अररार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में इस आतंकी संगठन ने कई हमले किए हैं जिनमें कई सैनिकों की मौत हुई है।

    पढ़ें- पठानकोट हमलावरों को था पाकिस्तान का समर्थन: मनोहर पर्रिकर