पाकिस्तान में हुए बम धमाके में अमेरिकी विभाग के दो कर्मचारियों की मौत
पाकिस्तान के पेशावर में एंटी नार्कोटिक्स मिशन में लगे पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिका अधिकारियों की मंगलवार को धमाके में मौत हो गई। अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण घटना बताया है।
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में एंटी नार्कोटिक्स मिशन में लगे पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिका अधिकारियों की मंगलवार को धमाके में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि धमाके के लिए आईडी को मोहमंद एजेंसी के तरफ सड़क के किनारे रखा गया था। जिसमें धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि इस हमले में नार्कोटिक्स विभाग के दो लोग फैसल खान और उनका ड्राइवर आबिद शाह की मौत हो गई जबकि चार और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण घटना बताया है। वाशिंगटन में अमेरिका के गृह सचिव जॉन कैरी ने हमले की खबर को स्वीकार करते हुए कहा कि अमेरिका इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के आतंकी संगठन जामातुल अररार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में इस आतंकी संगठन ने कई हमले किए हैं जिनमें कई सैनिकों की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।