Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में हिंसा, एक की मौत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2013 04:28 PM (IST)

    बांग्लादेश में पांच जनवरी को होने वाले आम चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक गतिरोध फिर हिंसक हो गया। मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के एक नेता की मौत हो गई। चुनाव को स्थगित कराने के लिए बुधवार से विपक्षी दल अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे।

    ढाका। बांग्लादेश में पांच जनवरी को होने वाले आम चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक गतिरोध फिर हिंसक हो गया। मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के एक नेता की मौत हो गई। चुनाव को स्थगित कराने के लिए बुधवार से विपक्षी दल अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सीमा के नजदीक पश्चिमी मेहरपुर जिले में प्रदर्शनकारियों व संयुक्त बलों के बीच हुई झड़प में स्थानीय जमात नेता अब्दुल जब्बार की मौत हो गई। झड़प में कई जवान भी घायल हो गए। राजधानी ढाका में मंगलवार को मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और शहर के पुराने इलाके में बम विस्फोट किए।

    खालिदा जिया की अगुवाई वाली बीएनपी ने 'मार्च फॉर डेमोक्रेसी' पर रोक लगाने पर सोमवार की रात सड़क, रेल व जल परिवहन को पूरी तरह रोकने का आह्वान किया। बीएनपी के नेतृत्व वाला 18 दलों का गठबंधन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे व आम चुनाव को स्थगित करने की मांग पर अड़ा है।

    बीएनपी प्रमुख के सलाहकार खांडेकर महबूब हुसैन के मुताबिक, अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल एक जनवरी से आगामी घोषणा होने तक जारी रहेगी।

    विपक्षी नेता जिया पर मुकदमा

    बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के गृह जिले पर टिप्पणी को लेकर विपक्षी बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह मुकदमा आवामी लीग समर्थक व बांग्लादेश जननेत्री परिषद के अध्यक्ष एबी सिद्दकी ने दाखिल किया।

    गौरतलब है कि जिया ने कहा था कि यदि उनकी सत्ता में वापसी होती है तो वह हसीना के गृह जिले गोपालगंज का नाम बदल देंगी।

    इस बयान के बाद सोमवार को सत्ताधारी अवामी लीग के पब्लिसिटी सेक्रेट्री हसन महमूद ने आशंका जताई कि यदि बीएनपी प्रमुख जिया की सत्ता में वापसी होती है तो वह न केवल गोपालगंज जिला का नाम बल्कि देश का नाम भी बदल देंगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर