Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्जीरियाई सेना का विमान पहाड़ियों से टकराया, 103 मरे

    अल्जीरिया में हुए अब तक के सबसे भीषण हवाई हादसे में विमान में सवार 103 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सिर्फ एक व्यक्ति ही जिंदा बच सका है। हालांकि उसकी हालत कैसी है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    By Edited By: Updated: Wed, 12 Feb 2014 03:55 AM (IST)

    अल्जियर्स। अल्जीरिया में हुए अब तक के सबसे भीषण हवाई हादसे में विमान में सवार 103 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सिर्फ एक व्यक्ति ही जिंदा बच सका है। हालांकि उसकी हालत कैसी है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हादसा देश के पूर्वोत्तर भाग में सेना के एक विमान के पहाड़ी से टकरा जाने के कारण हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी से करीब 500 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके ओम अल बोआघी में सी-130 हरक्यूलिस परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह विमान औरगला से कांस्टेंटाइन जा रहा था। संभवत: मौसम खराब होने की वजह से यह पहाड़ियों से टकरा गया। इसमें सैनिक और उनके परिजन यात्रा कर रहे थे। विमान को दक्षिण के शहर तमानरसेत जाना था। मगर, उसे औरगला उतरना पड़ा था। यहां से उड़ने के कुछ समय बाद विमान से संपर्क टूट गया। आपात सेवा अफसर कर्नल फरीद ने सरकारी रेडियो पर बताया,'हमें अब तक एक व्यक्ति जिंदा मिला है लेकिन खोज अभी भी जारी है।' हालांकि इससे अधिक जानकारी देने से उन्होंने इन्कार कर दिया।

    पढ़ें: बेल्जियम में हवाई दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

    सरकारी रेडियो के समाचार के मुताबिक दुर्घटना स्थल से अब तक 71 शव बरामद किए जा चुके हैं। एक रक्षा सूत्र ने इससे पहले बताया था कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।

    वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कर्नल लहमादी बौगर्न ने बताया कि फिलहाल खराब मौसम और धूल भरी आंधी को दुर्घटना का जिम्मेदार माना जा रहा है। विमान में 99 सैनिक और परिजन के अलावा चार चालक दल के सदस्य भी थे। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर