उत्तर प्रदेश विधानसभा में 15 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज अनुपूरक बजट प्रस्तुत होना है। प
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इसी दौरान बसपा ने विधान परिषद में हंगामा कर दिया। ऐसे में स्पीकर ने कार्यवाही को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया। इसके दोबारा शुरू होने पर दोपहर करीब 12:30 बजे सीएम अखिलेश यादव ने करीब 15 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अनुपूरक बजट लोगों के साथ धोखा है। इसके बाद बसपा के सदस्य विधासभा से वॉकआउट कर गए। इसके बाद प्रश्नकाल के बाद ध्वनिमत से सदन मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके पहले सत्र की शुरुआत में अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच बसपा ने हंगामा शुरू कर दिया। सपा विरोधी बैनर और पोस्टर लहराए। पार्टी के सदस्यों का कहना था कि सरकार बिजली संकट, कानून-व्यवस्था और गन्ना मूल्य के मुद्दे की लगातार अनदेखी कर रही है। इन विषयों पर चर्चा बेहद जरूरी है। जब तक सरकार इन मुद्दों पर बहस नहीं करेगी और इनका निपटारा नहीं किया जाएगा, तब तक सदन की कार्रवाई नहीं चलने दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।