द ग्रेट खली ने किए डेथ वारंट पर हस्ताक्षर
कार्टीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूइ) द ग्रेट खली रिटर्न्स रेसलिंग शो में ग्रेट खली ने अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्हें कनाडा के ब्रोडी स्टील ने चुनौती दी है।
हल्द्वानी। कार्टीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूइ) द ग्रेट खली रिटर्न्स रेसलिंग शो में दो पहलवानों का जीवन दांव पर लगा है। खली को कनाडा के ब्रोडी स्टील ने चुनौती दी थी। जिसके जबाब में खली ने भी उसे भारत आकर लड़ने का चैलेंज दिया। दोनों के बीच 24 फरवरी को घमासान का वक्त क्या होगा, यह भले ही अभी तक तय नहीं हुआ हो, लेकिन दोनों ही महाबलियों ने फाइट के लिए डेथ कांट्रेक्ट साइन कर दिए हैं।
लड़ाई के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में अखाड़ा सज चुका है। इसमें अलग-अलग देशों से नौ पुरुष और चार महिला रेस्लर्स हिस्सा ले रही हैं। इन सबकी चर्चा भी है और लोग उन्हें देखने के लिए उत्साहित भी हैं। लेकिन हर कोई खली और ब्रोडी स्टील का दंगल देखना चाहता है। स्टील ने अपना डेथ वारंट और चुनौती अपने देश के रेसलर क्रिमसन के हाथों भेजा है।
अपने मैसेज में स्टील ने खली का गेम ओवर करने की धमकी दी है। बदले में महाबली खली ने भी डेथ कांट्रेक्ट पर साइन कर कहा है कि बातों में कुछ नहीं रखा। दम है तो सामने आए। रिंग में ऐसा चित करुंगा की कभी उठने लायक ही नहीं रहेगा। दुनिया जान जाएगी किसमें कितना दम है। सामने आने पर सब साफ हो जाएगा।
पढ़ें- ब्रूनी स्टील की द ग्रेट खली को ललकार, कहा 'तुझे तेरी धरती पर आकर मारूंगा', तो खली ने दिया ये जवाब -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।