Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल एप पर भी देख सकेंगे CBSE 12वीं के नतीजे, हेल्‍पलाइन नंबर जारी

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2016 04:41 PM (IST)

    CBSE की 12वीं कक्षा के का परिणाम एंड्रायल मोबाइल 'digiresults ' एप पर भी उपलब्‍ध होगा। देश में पहली बार सीबीएसइ मोबाइल एप से भी नतीजे जारी कर रहा है।

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । सीबीएसइ की 12वीं कक्षा के का परिणाम एंड्रायल मोबाइल 'digiresults ' एप पर भी उपलब्ध होगा। देश में पहली बार सीबीएसइ मोबाइल एप से भी नतीजे जारी कर रहा है। इतना ही नहीं बोर्ड पहली बार डिजिटल मार्कशीट भी देेने की योजना बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू हुई व्यवस्था

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सीबीएसइ बोर्ड ने इसे परीक्षा परिणामों में लागू किया है। देश में पहली बार डिजिटल इंडिया के तहत सीबीएसइ ने भी परिणामों को डिजिटल जारी करने का निर्णय लिया है। www.digilocker.gov.in पर परीक्षा में शामिल छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट पा सकेंगे।

    CBSE 12वीं परीक्षा परिणाम से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट यहां देखें - http://cbse12.jagranjosh.com

    मोबाइल पर भी जानकारी भेजना शुरू किया

    इसके लिए बोर्ड ने डिजिलाकर से जुडी जानकारी बोर्ड के पास पंजीकृत छात्रों के माबाहल पर भेजा शुरू कर दिया है। छात्र इस बार सर्च इंजन www.bing.com पर परिणाम देख सकेंगे।

    दफ्तर में नतीजे उपलब्ध नहीं होंगे

    इसके साथ ही इस बार सीबीएसइ बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि किसी दफ्तर पर परिणाम उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड ने लोगों को निर्देश दिया है कि सीबीएसइ के दफ्तरों पर परिणाम देखेंने नहीं जाएं।

    1800118004 नंबर पर समस्याएं सुनेंगे विशेषज्ञ

    सीबीएसइ ने परिणामों से संबंधित सवाल या संदेह पर छात्र और उनके परिजन की मदद के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। टेलीफोन नंबर 1800118004 पर सहायता ली जा सकती है। इस नंबर पर बात करने पर कोई नहीं लगेगा। यह टोल फ्री नंबर है। परिणाम आने के बाद कुछ बच्चे तनाव में आ जाते हैं। ऐसे स्थिति में उन्हें काउंसिलिंग की बहुत जरूरत होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीबीएसइ ने परिणाम आने के बाद हेल्पलाइन की शुरुआत की है।

    CBSE 12th Result 2016: cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर 12वीं का परिणाम आज

    comedy show banner
    comedy show banner