Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में सड़क पर दिख रहे हैं तेंदुए, चालक ने एक तेंदुए को कैमरे में किया कैद

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 09:49 PM (IST)

    नैनीताल से करीब पांच किमी दूर किलबरी रोड पर एक तेंदुआ सड़क बैठ हुआ था, जिसे वहां से गुजर रहे एक टैक्‍सी चालक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

    नैनीताल, [जेएनएन]: नैनीताल में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। बीते दिनों एक तेंदुआ नैनीताल के तल्लीताल में एक होटल के खिड़की का शीशा तोड़ते हुए कमरे में घुस गया था। वहीं, बीती रात नैनीताल से करीब पांच किमी दूर किलबरी रोड पर एक तेंदुआ सड़क पर दिखाई दिया, जिसे उधर से गुजर रहे टैक्सी चालक ने मोबाइल में कैद कर लिया।

    क्षेत्र में तेंदुए आए दिन आबादी वाले क्षेत्रों में आ धमक रहे हैं। बीती रात एक टैक्सी चालक नैनीताल आ रहा था। इसी दौरान नैनीताल से करीब पांच किमी दूर किलबरी रोड पर उसे एक तेंदुआ सड़क पर बैठा हुआ दिखाई दिया। चालक ने गाड़ी की हेड लाइट तेंदुए पर की तो वह सड़क पर दौड़ने लगा। चालक भी उसके पीछे हो लिया। कुछ देर तक तेंदुआ सड़क पर दौड़ता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-खाट पर बच्चे के साथ सो रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला, परिजनों ने तेंदुए को उतारा मौत के घाट

    इसके बाद जंगल की ओर चला गया। चालक ने सारी घटना अपने कैमरे में कैद कर ली। बता दें कि यह क्षेत्र घना जंगल का क्षेत्र है। यहां आए दिन तेंदुए और अन्य जंगली जानवर सड़क पर बैठे हुए दिखाई देते हैं। शाम ढलते पूरा क्षेत्र खतरनाक हो जाता है। इसी इलाके में लोग बर्ड वाचिंग के लिए भी आते हैं।

    पढ़ें:-हनीमून मना रहे नवदंपती के बिस्तर पर आ धमका तेंदुआ, कंबल से ढककर बचाई जान