ऑ़ड से फॉर्मूले का आगाज, केजरीवाल ने लोगों से की कार पूलिंग की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खुद भी कार पूल कर दिल्ली सचिवालय तक का सफर तय किया। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे कार पूल की मदद से प्रदूषण कम करने में मदद करें।
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-इवन नंबर की गाडिय़ों का फॉर्मूला आज से लागू हो गया है। आज सड़कों पर वही वाहन चल रहे हैं, जिनके आखिर में ऑड नंबर (1,3,5,7,9) आता है, हालांकि कुछ वाहन ईवन नंबर के भी चलते मिल रहे हैं जिनका चालान किया जा रहा है।
कार पूल कर सचिवालय पहुंचे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मिसाल कायम करते हुए कारपूल के तहत दिल्ली सचिवालय पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतेंद्र जैन और गोपाल राय भी मौजूद थे।
लोगों से कार पूलिंग की अपील
केजरीवाल खुद भी परिवहन मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ कार पूलिंग कर दफ्तर पहुंचे। इसके साथ उन्होंने लोगों से भी कार पूलिंग कर गंतव्य तक पहुंचने की अपील की।
गौरतलब है कि फिलहाल यह 15 दिन का ट्रायल है, जो सुबह आठ से शाम आठ बजे तक लागू रहेगा। रविवार को यह लागू नहीं रहेगा। महिलाओं को भी इससे छूट दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।