कृषि विवि के दो सहायक प्राध्यापक बर्खास्त
भागलपुर, निज संवाददाता : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सांख्यिकी शाखा में पदस्थापित दो सहायक प्राध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि बर्खास्त शिक्षक राजीव कुमार बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर एवं एसके चौधरी मंडल भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर सहरसा में कार्यरत थे। उन्हें विवि प्रशासन की ओर से यह सूचना दी गई थी कि वह दिसम्बर तक अपना नेट परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र समर्पित कर दें अन्यथा सेवा समाप्त समझी जाएगी। विवि प्रशासन ने उक्त शिक्षकों द्वारा प्रमाण पत्र समय सीमा के अंदर जमा नहीं किए जाने पर उक्त कार्रवाई की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।