Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए दमखम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2011 10:03 PM (IST)

    झूंसी, इलाहाबाद : एमपी बिरला शिक्षा भवन एवं इंटर कालेज में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के महाप्रबंधक एम उन्नीकृष्णनन ने ध्वजारोहण से किया। इस दौरान मेढक दौड़, कुर्सी दौड़ के साथ ही 100 व 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि खेलकूद से स्वस्थ शरीर के साथ ही स्वस्थ व्यक्तित्व का भी विकास होता है। प्रधानाचार्य शशींद्र शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन नीलिमा वर्मा ने किया। इसी प्रकार न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। इस मौके पर बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्रिकेट मैच में ब्लू हाउस के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। खो-खो में ग्रीन हाउस का जबकि कबड्डी में यलो हाउस का दबदबा रहा। प्रधानाचार्या ने प्रतियोगिता में विजेता टीम व विजयी छात्रों को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मिहिर चक्रवर्ती एवं पुष्पा ठाकुर ने किया। प्रतियोगिता में गेम्स टीचर ममता सिंह व सुभाष ओझा का सहयोग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर