Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकलांग पहुंचे डीएम कार्यालय

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jul 2015 08:22 PM (IST)

    गाजीपुर : सरजू पांडेय पार्क में हर बुधवार को विकलांग व नेत्रहीनों के उपस्थित होने का सिलसिला बढ़ता ज

    गाजीपुर : सरजू पांडेय पार्क में हर बुधवार को विकलांग व नेत्रहीनों के उपस्थित होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। उनकी समस्याएं समग्र विकास इंडिया के कार्यकर्ता सूचीबद्ध करने के साथ ही बुधवार को मार्च निकालकर जिला पंचायत सदस्य ब्रज भूषण दुबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचे। उन्होंने जखनियां ब्लाक के केसरूआ गांव की नेत्रहीन बहनें सुखिया, सुनीता व सीमा की ओर इशारा करते हुए प्रभारी जनता दर्शन संजय पांडेय से सवाल किया कि ये तीनों एक दूसरे का हाथ पकडकर खुले में शौच के लिए जाती हैं। इन्हें मिलने वाला शौचालय किसे दे दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनिहारी ब्लाक के लोहिया ग्राम धावा की उर्मिला अपने तीन नेत्रहीन बच्चों के साथ पहुंची। सवाल हुआ कि झोपडी में अपने नेत्रहीन बच्?चों के साथ रहने वाली दलित उर्मिला को लोहिया आवास व शौचालय क्यों नहीं दिया गया। इसी प्रकार कई लोगों ने फरियाद की। इस दौरान मांग की गई कि अगले बुधवार से यहां विकलांग कल्याण अधिकारी को बुलाने के साथ इनके बैठने व पानी पीने का उचित प्रबंध किया जाए। जिसे प्रभारी जनता दर्शन ने स्वीकार किया। इस मौके पर जावेद अहमद, अंशू पांडेय, गुल्लू यादव, अनूप मिश्रा, अशोक चौधरी, योगेश ¨सह, कमला यादव, राजन ओझा आदि उपस्थित थे। संचालन गुल्लू यादव ने किया।