टास्क फोर्स रखेगी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर नजर
जागरण संवाददाता, समालखा : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने के लिए उपमंडल अधिकारी ने खंड स्त
जागरण संवाददाता, समालखा :
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने के लिए उपमंडल अधिकारी ने खंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। इसमें समालखा के एसएमओ, सीडीपीओ, बीईओ, एसडीओ पंचायतीराज सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी सुपरवाइजर शामिल होंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभाग हर महीने की 30 तारीख तक महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को पूरे महीने की गतिविधि रिपोर्ट भेजेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से उक्त रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। संबंधित विभाग को इसके लिए प्रारूप दिए गए हैं। साथ ही एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर समय सीमा के अंदर भेजने को कहा गया है।
एसडीएम ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी वर्करों को गाव की गर्भवती महिलाओं को रजिस्टर में पंजीकृत करने सहित समय पर उनका टीकाकरण व स्वास्थ्य जाच भी करने को कहा गया है। उपमंडल अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बारे वर्ष 2015-16 का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। ब्लाक के अंतर्गत लड़कियों के जन्म दर में सुधार लाने एवं इस बारे जागरूकता पैदा करने के लिए सभी आगनवाड़ी केंद्रों में माह की 10 तारीख को कन्या बाल दिवस मनाने को कहा गया है।
इसी दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों जाच शिविर लगाया जाएगा। स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था होगी। कम लिंगानुपात वालें गांवों का चयन कर शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शिक्षा विभाग लड़कियों के स्कूल छोड़ने के कारणों पर विशेष ध्यान देगा। साथ ही इसकी जानकारी उच्चाधिकारी को उपलब्ध करवाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।