Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करारी में नालों से निकाला गया सिल्ट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Nov 2014 05:59 PM (IST)

    करारी, कौशांबी : नयागंज व नेतानगर से होकर गुजरने वाला नाला सिल्ट से पट गया था। इससे आसपास के लोगों क

    करारी, कौशांबी : नयागंज व नेतानगर से होकर गुजरने वाला नाला सिल्ट से पट गया था। इससे आसपास के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। लोगों की शिकायत के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने बुधवार को लगभग तीन दर्जन सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले को साफ कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करारी नगर पंचायत में 12 वार्ड हैं। जहां घरों का गंदा पानी निकालने के लिए नालों का निर्माण कराया गया है। बारिश के बाद से ही इन नालों में सिल्ट जाम हो गई थी। जिससे मुहल्लों का गंदा पानी नालों में जमा हो जाता था। सिल्ट के कारण पानी के ठहराव से दुर्गंध आने लगी। जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को रहना मुश्किल हो गया था। मोहल्ले के लोगों ने नाला सफाई कराने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष मौला बख्श से की। जिसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के सफाई निरीक्षकों को बुलाकर नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया। बुधवार को सफाई कर्मियों ने नयागंज व नेता नगर से होकर गुजरने वाले नाले की सफाई की। नगर पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी 12 वार्डो में नालों की सफाई कराई गई है।