Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलमाड़ी के करीबी के हाथ राहुल का मिशन यूपी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2012 05:07 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मिशन राहुल के लिए कांग्रेस के प्रबंधक राष्ट्रमंडल खेल कराने वाली टीम कलमाड़ी की भी सेवाएं ले रहे हैं। उत्तार प्रदेश में कांग्रेस के व ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मिशन राहुल के लिए कांग्रेस के प्रबंधक राष्ट्रमंडल खेल कराने वाली टीम कलमाड़ी की भी सेवाएं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वॉर रूम की कमान राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के करीबी और उनके शहर पुणे के रहने वाले भाइयों तहसीन और शहजाद पूनावाला के हाथ में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन सलाहकार समिति में तहसीन पूनावाला समेत 19 लोगों की नियुक्ति में गड़बड़ियों की जांच सीबीआई कर रही है। लेकिन ये दोनों भाई फिलहाल यूपी में कांग्रेस की चुनावी योजना में बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव व उत्तार प्रदेश के प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह को रिपोर्ट करने वाले दोनों भाई न सिर्फ बड़े नेताओं की सभाओं और उनके आने-जाने की व्यवस्था देखते हैं। इसके अलावा पार्टी प्रवक्ताओं और नेताओं को जनता और मीडिया के बीच बोलने का प्रशिक्षण भी देते हैं। लखनऊ में माल एवेन्यू के नेहरू भवन स्थित कांग्रेस दफ्तर में पूनावाला बंधु पार्टी के चुनावी अभियान के प्रमुख रणनीतिकार हैं।

    मायावती सरकार के भ्रष्टाचार के प्रमुख मुद्दा बना रहे राहुल गाधी के चुनावी अभियान में कलमाड़ी के करीबी दोनों भाइयों की कांग्रेस के दफ्तर में हनक से पार्टी के कई नेता खासे असहज भी हैं, लेकिन वे कुछ बोलने का साहस नहीं जुटा पा रहे। चूंकि नफीस अंग्रेजी में बात करने वाले पूनावाला बंधु सीधे काग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को ही रिपोर्ट करते हैं इसलिए और भी कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।

    दिग्विजय सिंह ने माना कि उत्तार प्रदेश चुनाव में तहसीन पूनावाला को उन्होंने खुद जिम्मेदारी सौंपी है। ध्यान रहे कि दिग्विजय सिंह ने जुलाई, 2011 में बयान दिया था कि मेरा भाई कलमाड़ी निर्दोष है और उसे बेवजह जेल में यातना सहनी पड़ रही है। काग्रेस महासचिव ने जो कहा था, वैसा ही माना और सोशल साइट पर कलमाड़ी का समर्थन करने वाले तहसीन पूनावाला को उत्तार प्रदेश में राहुल के मिशन से जोड़ दिया।

    तहसीन समाचार चैनलों पर जाकर काग्रेस का पक्ष भी रख रहे हैं। दैनिक जागरण ने जब तहसीन से बात करने केलिए लखनऊ स्थित काग्रेस के वॉर रूम में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के जिन लोगों की सीबीआई ने सूची बनाई है उनमें ज्यादातर पुणे केलोग थे।

    मगर चूंकि मैंने बतौर स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दी थी और पैसा नहीं लिया इसलिए मेरा नाम नहीं है। यह पूछने पर कि कांग्रेस में वह किसे रिपोर्ट कर रहे हैं और उनकी भूमिका क्या है? इस पर दिग्विजय सिंह से उलट पूनावाला का जवाब था कि मैं सिर्फ काग्रेस की समीक्षा कर रहा हूं। किसी को रिपोर्टिग वाली बात पर वह मौन साध गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर