इंडोनेशियन मास्टर्स : श्रीकांत ने फाइनल में जगह बनाई
शीर्ष वरीयता प्राप्त किदंबी श्रीकांत ने स्थानीय खिलाड़ी गिंटिंग एंथोनी को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 39वीं रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी को 21-13, 21-19 से मात दी।
मलांग। शीर्ष वरीयता प्राप्त किदंबी श्रीकांत ने स्थानीय खिलाड़ी गिंटिंग एंथोनी को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 39वीं रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी को 21-13, 21-19 से मात दी।
भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी श्रीकांत ने इस साल छह टूर्नामेंटों में से पांच में पहले दौर में पराजय का सामना किया। इससे पहले उसने इंडिया ओपन सुपर सीरिज और स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड जीता था।
श्रीकांत ने पहले गेम में 7-2 से बढ़त बना ली लेकिन एंथोनी ने वापसी करके स्कोर 13-12 कर दिया। इसके बाद श्रीकांत ने लगातार नौ अंक बनाकर यह गेम जीता।
दूसरे गेम में एंथोनी ने 7-2 से बढ़त बना ली थी लेकिन श्रीकांत ने वापसी करके स्कोर 8-8 किया। श्रीकांत ने एक समय 17-9 से बढ़त बनाई लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने 17-17 से वापसी की। श्रीकांत ने लगातार अंक बनाकर जीत दर्ज की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।