Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीजेश सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए नामित

    अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश समेत पांच गोलकीपरों को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर अवॉर्ड के लिए नामित किया है।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2016 01:33 PM (IST)

    नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश समेत पांच गोलकीपरों को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर अवॉर्ड के लिए नामित किया है। श्रीजेश के अलावा जुआन विवाल्दी (अर्जेंटीना), जॉप स्टाकमैन (नीदरलैंड्स), विन्सेंट वनाश (बेल्जियम), डेविड हार्टे (आयरलैंड) इनमें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफआईएच ने भारतीय गोलकीपर श्रीजेश के साथ ही हरमनप्रीत सिंह सहित पांच अन्य पुरुष खिलाड़ियों आर्थर वेन डोरेन (बेल्जियम), क्रिस्टोफण रहर (जर्मनी), जोरित क्रून (नीदलैंड्स), टिम हेर्जब्रक (जर्मनी) को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी के लिए नामित किया है। ये पांचों खिलाड़ी अंडर-23 वर्ग के हैं। हॉकी की शीर्ष संस्था ने प्रत्येक पुरस्कारों के लिए पांच पुरुष और पांच महिला खिलाड़ियों को नामित किया है।

    खिलाड़ियों का नामांकन इस वर्ष उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। विजेताओं की घोषणा ऑनलाइन वोट के आधार पर अगले वर्ष जनवरी में की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोलकीपर, उभरते हुए खिलाड़ी और कोच के लिए वोटिंग प्रक्रिया 16 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। पुरुष एवं महिला अंपायर विजेता का चयन एफआईएच की अंपायरिग समिति करेगी।


    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें